Breaking News
Team India)
Team India)

टीम इंडियाTeam India) को झटके पर झटका

नई दिल्ली. 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में आज आमने सामने हैं. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान भारत 1-0 से आगे है. टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपना नाम करना चाहेगी. पहले वनडे में हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया कर अगुआई की थी. विशाखापत्तनम वनडे में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित अपने साले की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. यहां सुबह से बूंदाबांदी हो रही थी, फिलहाल बरसात रुक गई है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा और अक्षर पटेल की वापसी हुई है.
टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है. पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी रविवार को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे में भिड़ रही है. डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एडीसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें कुछ ही देर में आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी जबकि हारने की सूरत में ऑस्ट्रेलिया सीरीज गंवा देगी. कंगारू टीम पलटवार करने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज जीवित रहे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. शुभमन गिल का विकेट 3 के स्कोर पर गंवाने के बाद भारत ने 3 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. कोहली 14 और रोहित 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को मार्नस लैबुशेन के हाथों कैच कराकर भारत को शुरुआत झटका दिया. गिल 2 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके. रोहित का साथ देने आए हैं विराट कोहली.
ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करी शुरुआत मिचेल स्टार्क करने आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉस अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले चेज करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि पिच पर पिछले कुछ दिन से कवर थे. ऐसे में शुरुआत में इस पिच से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है.
कमेंटेटर दीप दास गुप्ता के मुताबिक यहां टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी. यह मुकाबला काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा. एक घंटे पहले यहां बारिश रूकी है. पूरे ग्राउंड को कवर किया गया था. पिछले कुछ दिनों से पिच पर कवर होने की वजह से शुरुआत में थोड़ा यहां नमी होगी. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर की वापसी हो सकती है. वॉर्नर की वापसी से मिचेल मार्श की बैटिंग पोजीशन में बदलाव हो सकता है. दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड के साथ वॉर्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हो रही है. रोहित के आने से युवा ओपनर इशान किशन का पत्ता कट सकता है. इशान मुंबई वनडे में बतौर ओपनर उतरे थे लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

भारतीय टीम विशाखापत्तन में 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है. इस ग्राउंड पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है. इस पिच पर चेज करने वाली टीम ज्यादा बार जीत दर्ज करने में सफल रही है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 5 मैचों में विजयी रही है जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है..