Breaking News

खो खो खेल प्रतियोगिता में सुदिति ग्लोबल एकेडमी प्रथम स्थान पर

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) :सी वी एस सी नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप के द्वितीय दिवस पर जिलाधिकारी मैनपुरी एवं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन।ज्ञातव्य है शहर की अग्रणी शैक्षिक संस्था सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर जिलाधिकारी मैनपुरी एवं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मुख्य आतिथ्य स्वीकार कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर देश-विदेश से आये हुये प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन, संयोजन सचिव डा0 लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार का विद्यालय के बैंड बाजों के साथ पूर्ण हर्षोउल्लास से स्वागत-सत्कार किया। इसी कड़ी में विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करते हुये स्वागत-सत्कार की बेला को पूर्णता प्रदान की।
विद्यालय के एनसीसी कैडेटस ने मुख्य अतिथि को मार्च-पास्ट करते हुये सलामी दी। तदोपरान्त अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्जवलित की नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस के खेलों का औपचारिक प्रारम्भ किया।

दालचीनी का सेवन करेगे तो दिल रहेगा हमेशा जवान, ब्लड शुगर को करती है कंट्रोल !

अपने उदबोधन में सभी को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि खेल हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। पुराने समय से ही खेलों ने मानव के जीवन में सभ्यता, अनुशासन का बीजारोपण किया है।विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उन्होने कहा कि विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी हमारे जनपद मैनपुरी का शैक्षिक उन्नयन का मेरुदण्ड है। विद्यालय में छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिये अनेकानेक शुभ अवसर प्रदान किये जाते हैं। मुझे यह कहते हुये गर्व हो रहा है कि खेलों के साथ-साथ यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रमुख भूमिका निभ रहा है। मैंने कई वर्षों से यह महसूस किया है कि लोक सेवा आयोग जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अधिकतम छात्र कक्षा बारहवीं तक यहीं से शिक्षा प्राप्त किये होते हैं। विद्यार्थी जीवन में कक्षा 12 तक की शिक्षा का विशेष महत्व है। जिसे संस्था के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन एवं प्रबंध निदेशक डा0 लव मोहन के कुशल मार्गनिर्देशन में पूर्ण तन्मयता के साथ निभाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, समय प्रबंधन, जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकसित करने के प्रमुख साधन है। खेल में जीत हार की ओर ध्यान न देते हुये खिलाड़ियों को एकाग्रतापूर्वक अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिये। खिलाड़ियों को एक अच्छे वातावरण की प्रमुख आवश्यकता होती है जो विद्यालय प्रांगण में स्वतः उजागर हो रही है। जनपद मैनपुरी के इतिहास में नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन प्रथम बार कराने का श्रेय डा0 राम मोहन का जाता है और यह उनकी कर्तव्यपरायणता का परिचायक है।

शामली और कैराना क्षेत्र जिसमें शामली ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बच्चों का निपुण प्रतिशत बढ़ाने निर्देश – श्री रविंद्र सिंह

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा0 लव मोहन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुये कहा कि आप सबने अपने अति व्यस्ततम समय में से भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्पूर्ण सुदिती परिवार को गरिमा प्रदान की हैै। मैं समस्त सुदिती परिवार की ओर से आप सभी का सादर अभिनन्दन करते हुये आशा करता हूं कि आपका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा।
प्रतियोगिता के आज के मैचों के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने आबूधावी एवं ओमान की टीम का परिचय करते हुये मैच शुरु कराया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन के कुशल निर्देशन में प्रनीता सिंह ने किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी ने अबुधावी इंडियन स्कूल अबुधावी को 6 अंक, फाॅर्चून बटरफ्लाई सी. सै. स्कूल को प्रिंस एकेडमी राजस्थान ने 1 अंक से, एन के एस विवेकानंद विद्यालय चेन्नई ने विवेकानंद केन्द्रीय विद्यालय बर गोलई असम को 2 अंक से, होली मैरी स्कूल पटियाला ने भुवंस विद्या मंदिर गिरिनगर को 3 अंक से, अत्म मलिक स्कूल शिरड़ी ने डी ए वी पब्लिक स्कूल रांची को 1 अंक से, चित्रकूट स्कूल बंगलोर ने एम वी काॅन्वेंट स्कूल प्रयागराज को 2 अंक से हराया।