Breaking News

शामली के छात्र व छात्राएं अमेरिका के नासा आईएसडीसी कांफ्रेंस के लिए हुए चयनित

प्रेस विज्ञप्ति
शामली(शोभित वालिया) :श्री चैतन्य पब्लिक स्कूल शामली के छात्र व छात्राएं अमेरिका के नासा आईएसडीसी कांफ्रेंस के लिए हुए चयनित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल शामली के छात्र व छात्राओं ने नासा आईएसडीसी कॉन्फ्रेंस में चयनित होकर अपने स्कूल का मान बढ़ाया। जिसमें कक्षा 9 के नोमान मलिक, अभिनव निर्वाल, निकुंज राणा, अरीबा। कक्षा 7 से यश कुमार, शौर्या चौहान, अमरजीत मान, शिवा, श्रेय भाटिया। कक्षा 8 से अनमोल भाटिया ने नामांकन करा हुए चयनित। आज दिनांक 20 11.2023 को इस अवसर पर विशेष अतिथि गवर्नमेंट कॉलेज पावटी कलां के प्रधानाचार्य डॉ. अमित मलिक जी ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल शामली में आकर अपने संज्ञान से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा की पहली बार शामली क्षेत्र के बच्चों को भी श्री चैतन्य टेक्नो पब्लिक स्कूल के सौजन्य से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ इतना सुनहरा अवसर छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। शामली क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व आसपास के गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं को यदि ऐसे अवसर मिले तो बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु एक मंच मिलेगा यह एक अच्छी पहल है जो श्री चैतन्य स्कूल के सौजन्य से शामली क्षेत्र में रहने वाले और आसपास के गांव में रहने वाले छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य करने हेतु एक अच्छा प्रयास माना जाना चाहिए।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रधानाचार्या श्री कमला नेहरू जी ने डॉ. अमित मलिक जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने संज्ञान से हमारे छात्रों का मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि चैतन्य स्कूल का नाम व ब्रांड छात्र- छात्राओं के भविष्य को संरक्षित करने हेतु ही प्रचलित है उन्होंने उन बच्चों के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी ऐसी ही प्रतियोगिताओं में भाग लें और अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखें। इस कार्यक्रम में डीन राजू, अनंत कुमार पुंडीर व सूर्यांश बालियान मौजूद रहे । प्रधानाचार्या कमला नेहरू जी व व समस्त सदस्यों ने उन बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।