Breaking News

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘मेरा पावर वोट- नॉलेज सीरीज’

नई दिल्ली,अठारहवीं लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान होने को है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ष्मेरा पावर वोट. नॉलेज सीरीज लेकर आया है। इसमें हमारे जीवन से जुड़े पांच बुनियादी विषयों इकोनॉमीए सेहतए शिक्षाए इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। हमने हर सेगमेंट को चार हिस्से में बांटा है. महिलाए युवाए शहरी मध्य वर्ग और किसान। इसका मकसद आपको एंपावर करना है ताकि आप मतदान करने में सही फैसला ले सकें। इस अंक में हम देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा और इससे जुड़ी चुनौतियों की चर्चा करेंगे। सुरक्षा के क्षेत्र में आजादी से अब तक की उपलब्धियों और आज की चुनौतियों पर हमने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल  और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी से बात की।