Breaking News
(assault case)

नाविक से SSB जवान संग मारपीट का मामला

गोरखपुर । गोरखपुर (assault case) के कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माता मंदिर में नाव चलाने वाले नाविक से SSB जवान संग मारपीट का मामला (assault case) बुधवार को तूल पकड़ लिया। नाविक का आरोप है कि किराया मांगने को लेकर पहले SSB जवान ने खुद उसे मारा-पीटा, फिर तहरीर देकर थाने पर उसे बेल्ट से बुरी तहर पिटवाया गया।

जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि SSP ने अभी बीते 13 अगस्त को ही इंस्पेक्टर जयंत सिंह को गोला से खोराबार थाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन वे एक हफ्ते भी यहां नहीं बिता सके। SSB जवान का आरोप है कि 50 रुपये किराया उन्होंने दे दिया था। वापस आने पर भी नाविक किराया मांगने लगा।

जिस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि नाविक ने अपने साथियों को बुलाया और उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि SSB जवान के कहने पर थाने में उसकी बेल्ट से जमकर पीटा गया। जिससे उसके शरीर पर काला हो गया। पीड़ित के मुताबिक रात 12 बजे SSB के जवान के कहने पर थानेदार उसे घंटो लात घुसा लाठी डंडा और बेल्ट से पीटते रहें।

मंदिरों संचालन करने वालों ने ऐलान किया कि अगर थानेदार पर कार्रवाई नहीं होगी तो शुक्रवार से बुढ़िया माता मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा। मंदिर संचालकों और पीड़ित ने मंदिर बंद कर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
पुलिस ने दर्ज मुकदमे में जेल न भेजकर 151 में उसका चालान कर दिया।

जबकि नाविक की तहरीर पर खोराबार थानेदार ने कोई कार्रवाई नही की। मामला SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आते ही उन्होंने खोराबार इंस्पेक्टर जयंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। मामला SSP के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।