Breaking News
(SpiceJet Flight):

नेटवर्क में आई खामी की वजह से स्पाइसजेट फ्लाइट लेट

वाराणसी । वाराणसी एयरपोर्ट (SpiceJet Flight) से अहमदाबाद एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Flight) की फ्लाइट बुधवार को 8.30 घंटे लेट हो गई। बता दें कि देश के मेट्रो एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने के साथ ही सोने की भी व्यवस्था रहती है। मगर वाराणसी एयरपोर्ट में ऐसी सुविधा नहीं है।

यही कारण था कि मुख्य टर्मिनल भवन में यात्रियों को फर्श पर ही लेटना पड़ा। एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को खासा परेशानी हुई। दरअसल, फ्लाइट अहमदाबाद से ही लेट हुई थी। हर दिन सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट ने बुधवार को 7:15 बजे टेकऑफ किया था। कर्मचारियों और यात्रियों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी।

परेशान होकर कई यात्री टर्मिनल में फर्श पर ही लेट गए। इस दौरान स्पाइसजेट के बुकिंग काउंटर पर यात्रियों और अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। देर शाम स्पाइसजेट के अफसरों ने नेटवर्क में आई खामी की वजह से फ्लाइट के लेट होने का हवाला दिया।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस प्रबंधन से विमान लेट होने की सही जानकारी नहीं दी गई। पहले बताया गया कि विमान 2 घंटा लेट है, फिर 5 घंटे और फिर 7 घंटे बताया गया। ऐसे में दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे यात्री भूख-प्यास से परेशान होते रहे।

इसी विमान से अहमदाबाद से वाराणसी आने वाले यात्रियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को समझाने के लिए CISF के जवानों को आगे आना पड़ा। इसका वीडियो भी एक यात्री द्वारा ट्वीट किया गया है।