Breaking News
(seasonal vegetables)

आसमान छू रहे सीजनल सब्जियों के दाम

अयोध्या । सावन और मानसून (seasonal vegetables) के बारिश के बाद कई सीजनल सब्जियों (seasonal vegetables) के दाम आसमान छू रहे हैं। अयोध्या में हरी सब्जियों के दाम में पिछले 10 दिनों में भारी बढ़ोतरी हुई है। लंका स्थित सब्जी विक्रेता रमेश सोनकर ने बताया कि यदि बारिश फिर हुई तो सब्जियों के दाम और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।

परवल, बोड़ा धनिया में 50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। महंगाई से मार पहले से झेल रहे लोगों को हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से मुश्किलें और बढ़ा दी है। नेनुआ का रेट 50 रुपए पहुंच गया है।

करेला 60 रुपए, पत्ता गोभी 60 रुपए, खीरा 50 रुपए, लौकी 50-60 रुपए, पालक और भिंडी 40 रुपए प्रति किलो के भाव में हैं। पिछले महीने नेनुआ 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। आज इसके भाव में दो गुना ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है। वहीं भिंडी दोगुना और बोड़ा में 3 गुना ज्यादा रेट में बिक रहा है।

मानसून की बारिश में ज्यादातर सब्जियां स्टोरेज से मंडी और फुटकर दुकानों तक आने में ही सड़ जा रहीं हैं। इन सबकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। अयोध्या में बोड़ा 80-100 रुपए किलो, शिमला मिर्च 100-120 रुपए, धनिया 200 रुपए, परवल 80 रुपए किलो के भाव में बिक रहे हैं।

वहीं, आलू और प्याज 25 रुपए, टमाटर 40 रुपए, हरी मिर्च 60 रुपए, लहसुन 60 रुपए किलो के हिसाब से मार्केट में मिल रहे हैं। सब्जी मंडियों में आलू और प्याज 110 रुपए पसेरी यानी कि 22 रुपए किलो। शिमला मिर्च मंडी में 80-100 रुपए, टमाटर 30 रुपए, नेनुआ 20 रुपए, पत्ता गोभी 50 रुपए और खीरा 40 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं देसी परवल मंडियों में 60-70 रुपए किलो चल रहा है।