Breaking News

एसडीओ ऐन्द्र कुमार ने 71 लाख वकाये पर 8 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई बंद

मैनपुरी, वकायेदारो से राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आज एसडीओ ऐन्द्र कुमार शर्मा जी ने स्वयं कमान सम्भालते हुये कड़ी कार्यवाही करते हुये उपकेंद्र बख्तपुर, पतारा एवं जागीर के अन्तर्गत 8 गाँव की विद्युत आपूर्ति बन्द करा दी है/ उन्होने कहा कि कई बार इन गाव में वकायेदारो के कनेक्शन काटे गए व उनसे बिल जमा करने का अनुरोध किया गया लेकिन किसी ने बिल जमा नही किया और अपने कटे कनेक्शन भी जोड लेते है/ बिल नही तो बिजली नही नीति के तहत इन 8 गांवों के वाहर से 11 केवी के तार एवं ट्रान्सफार्मर के जम्फर कटवाकर सप्लाई बन्द कर दी गई है/ उन्होने कहा कि वकाया बिल जमा होने के उपरांत की इन गांव की सप्लाई जोड़ी जायेगी एवं अगर इन गाव में विना वकाया जमा किये सप्लाई चालू पाई गई तो संबंधित लाइनमैन एवं जेई के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

करहल तहसील के फूलापुर की रानी ने 102एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया गूंजी किलकारी
*वकाये पर बन्द किये गये गाँव का विवरण निम्नवत है
1- ग्राम- भारापुर उपकेंद्र- बख्तपुर :कुल उपभोक्ता (102) वकाया 15 लाख- नेवर पेड श्रेणी के 92 वकायेदार।
2- ग्राम- बसंतपुर उपकेन्द्र- बख्तपुर- कुल उपभोक्ता (23) वकाया 4 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 20 वकायेदार ।
3- ग्राम- जरारा- उपकेन्द्र- बख्तपुर- कुल उपभोक्ता (53) वकाया 10 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 40 वकायेदार ।
4- ग्राम- कल्यानपुर- उपकेन्द्र- पतारा- कुल उपभोक्ता (76) वकाया 12 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 45 वकायेदार ।
5- ग्राम- कुडरिया- उपकेन्द्र – पतारा- कुल उपभोक्ता (22) वकाया 3 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 15 वकायेदार ।
6- ग्राम- मेरापुर- उपकेन्द्र – पतारा – कुल उपभोक्ता (26) वकाया 12 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 18 वकायेदार ।
7- ग्राम- नगला मिति- उपकेन्द्र – पतारा- कुल उपभोक्ता (56) वकाया 10 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 30 वकायेदार ।
8- ग्राम- नगला निरंजन- उपकेन्द्र – जागीर – कुल उपभोक्ता (24) वकाया 5 लाख, नेवर पेड़ श्रेणी के 17 वकायेदार ।