Breaking News

रोड शो के प्रतिभागियों ने अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर फैलाई जागरूकता

विचार सूचक,फतेहपुर:उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत पौष्टिक अनाज की खेती प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा मिलेट्स से पुनरुद्धार कार्यक्रम संचालित किया गया है l जनपद में मोटे अनाज यथा रागी, साँवा, कोदो, शंकर ज्वार एवं बाजार का बाय जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिलेट्स श्री अन्य जनपद स्तरीय जागरूकता रोड शो का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

जौनपुर पुलिस व अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, बाल बाल बचे एस0 एच0 ओ0 मुंगराबादशाहपुर

मिलेट्स श्री अन्य जागरूकता रोड शो रैली के रूट-1 प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट से होते हुए बर्मा चौराहे से बस स्टॉप होते हुए तहसील परिसर एवं रूट -2 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट परिसर से वर्मा चौराहा होते हुए लोदीगंज बाय तहसील परिसर खागा एवं रूट -3 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट परिसर से होते हुए जिला अधिकारी आवास, विप रोड होते हुए नया बैग से तहसील परिषद बिंदकी तक मिलेट्स रोड शो का आयोजन कृषकों एवं जनमानस को मोटे अनाज बाय जाने एवं उनके प्रयोग के लाभ हेतु जागरूक किया गया l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण समस्त विभागीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बंधुओ द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स जागरूकता रोड शो में प्रतिभा किया गया l