Breaking News

कंबाइन मशीन संचालक द्वारा गेहूं काटने के पैसे ना देने पर कई लोगों के खिलाफ की शिकायत

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव नैगवां खिरिया निवासी योगेश कुमार पुत्र शिव प्रकाश चौहान ने पुलिस से किसानों द्वारा गेंहू कटाई के रुपये न देने की शिकायत की है।आरोप है कि गेहूं फसल की कटाई के समय उन्होंने अपनी कंबाइन मशीन द्वारा धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह भदोरिया, नारायण सिंह पुत्र कलेक्टर सिंह, दफेदार पुत्र बाबूराम पाल, रामपाल पुत्र राजाराम निवासी पहाड़पुर, सुमित पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दांडेहार पर कटाई के कुल 26हजार दो सौ रुपया बकाया है। उन्होंने कई बार उक्त लोगों से कटाई की पैसे मांगे पर वह लोग आज की कल कर मामले को डालते रहे। जब हाल ही में एक दिन पूर्व उन्होंने जब दुबारा पैसे की मांग की तो उक्त लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और पैसे देने से इनकार कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीवार गिरने पर मिट्टी लगाकर कब्जा करने से रोका तो की मारपीट

किशनी।थाना क्षेत्र के गांव समान निवासी साबिर खान पुत्र रुस्तम खान ने पुलिस को बताया की 25 सितंबर को उनके मकान की दीवार पूरी तरह से गिर गई। उसी दीवार पर जब कुछ लोग मिट्टी लगाकर कब्जा करने लगे तो उनके गांव के कुछ नामजदों ने उन्हें गालियां देते हुए लाठियों से मारापीटा।जिससे उनके चोट आ गई। उन्होंने अपने गांव के कुछ रसूखदारों पर आरोप लगाया है कि वहआरोपियों की मदद कर रहे हैं ।उन्होंने पुलिस को भी शिकायत की पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।दूसरे पक्ष से साबिर खान पुत्र रुस्तम ने एसडीएम से शिकायत की कि उनके मकान पर अवैध कब्जे को लेकर उनके गांव की कुछ रसूखदारों ने उनपर जानलेवा हमला किया है

घर में घुसकर की मारपीट,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर

किशनी।थाना क्षेत्र के गांव बोझा निवासी नेत्रपाल पुत्र बांकेलाल ने पुलिस को बताया की सोमवार के समय करीब 10 बजे वह घर पर स्नान कर रहा था। उसी समय उनके गांव का ही एक व्यक्ति उनके घर पर आया और गालियां देते हुए उनको लात घूंसो और डंडा से मारापीटा। उनकी चीख पुकार पर तथा लोगों के आने पर वह वहां से चला गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।