Breaking News

#Rio: बोल्ट ने लगातार तीसरे ओलिंपिक में 100 मीटर में जीता गोल्ड; शुरुआती 50 मीटर में पीछे रहे, 41 कदमों में पूरी की रेस

रियो डि जेनेरियो.जमैका के 29 साल के उसैन बोल्ट धरती पर एक बार फिर सबसे तेज रनर बन गए। रियो ओलिंपिक में 100 मीटर की दौड़ उन्होंने 9.81 सेकंड्स में पूरी की। मॉडर्न ओलिंपिक (1896 में शुरू) के 120 साल के इतिहास में बोल्ट पहले एथलीट हैं, जिन्होंने लगातार तीन ओलिंपिक में 100 मीटर रेस जीती है। धीमी शुरुआत की थी …
– फाइनल में बोल्ट ने एक रनर को छोड़कर बाकी सबसे धीमी शुरुआत की थी।
– पहले करीब 50 मीटर तक अमेरिका के जस्टिन गैटलिन आगे चल रहे थे। इसके बाद बोल्ट ने जबरदस्त तेजी दिखाई और रेस जीत ली।
– 100 मीटर में गोल्ड जीतने के साथ ही बोल्ट के ओलिंपिक मेडल्स की संख्या 7 हो गई।
– हीट्स में उन्होंने 10.07 सेकंड्स का समय निकाला था।
– रियो में बोल्ट 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रेले रेस में भी हिस्सा लेंगे।
– इससे पहले बीजिंग (2008) और लंदन (2012) में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रेले में 6 गोल्ड जीत चुके हैं।
– 2008 से ओलिंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बोल्ट 18 गोल्ड जीत चुके हैं।
क्या बोले बोल्ट?
एक अखबार से बोल्ट ने कहा, “आप इसे हैट्रिक कह सकते हैं। मैं बैट्समैन से अच्छा बॉलर हूं। इस लिहाज से हैट्रिक सुनने में अच्छा लगता है।”
– “रेस काफी शानदार रही। मैं धीमा दौड़ा लेकिन खुशी इस बात की है कि जीत गया। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि मैंने ये कर दिखाया।”
– ये पूछे जाने पर कि उन्होंने रियो के लिए तैयारी कैसे की, बोल्ट बोले, “इसके लिए आपको मेरी अगली डॉक्यूमेंटरी का इंतजार करना पड़ेगा।”
– बोल्ट ने ये भी कहा, “इस दौरान मैंने एशियन फूड (नूडल्स और चिकन) काफी खाया और रेस्ट किया।”
गैटलिन को सिल्वर
– जस्टिन गैटलिन 9.89 सेकंड्स टाइमिंग निकालकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। 2004 के एथेंस ओलिंपिक में गैटलिन ने गोल्ड जीता था।
– कनाडा के आंद्रे द ग्रास ने 9.91 सेकंड्स में रेस पूरी की और ब्रॉन्ज जीता।
पिछले ओलिंपिक गेम्स में बोल्ट के 100 मीटर की टाइमिंग
– 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में बोल्ट ने 9.69 सेकंड्स का वक्त निकाला था।
– 2012 के लंदन ओलिंपिक में बोल्ट ने 9.82 सेकंड्स की टाइमिंग निकाली थी।
– 2016 के रियो ओलिंपिक में बोल्ट ने 0.01 का सुधार करते हुए 9.81 सेकंड्स का वक्त निकाला।
9.58 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2009 की बर्लिन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बोल्ट ने 100 मीटर 9.58 सेकंड्स में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल, ये रिकॉर्ड अभी तक खुद बोल्ट ने भी नहीं तोड़ा है।
क्या है बोल्ट की ताकत?
– एक्सपर्ट्स की मानें, ‘बोल्ट की असल ताकत 100 मीटर के पहले 50 मीटर की दौड़ नहीं है। उनकी ताकत दूसरे हिस्से की 50 मीटर की दौड़ है।’
– एक्सपर्ट्स ये भी कहते है, ‘100 मीटर रेस जीतने के लिए जरूरी है कि रनर का जमीन से कम से कम कॉन्टैक्ट हो। बोल्ट इसमें कामयाब रहते हैं।’
– ‘उनकी हाइट (6 फीट 5 इंच) ज्यादा है। 100 मीटर की दूरी वे 40-41 कदमों में तय कर लेते हैं। जबकि दूसरे रनर्स को इसमें 44 (कभी 46) कदम लगते हैं।’
एक बार रेस से बाहर हो गए थे
– 2008 से अब तक बोल्ट ने 74 रेस में हिस्सा लिया। इसमें से 69 रेस वे जीते। उनकी जीत का रेशियो 93.2% है।
– लेकिन उन्होंने नाकामयाबी का स्वाद भी चखा। 2011 में साउथ कोरिया के दाएगू में वर्ल्ड ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में गलत स्टार्ट लेने के चलते उन्हें डिसक्वालिफाई होना पड़ा था।
– 1 जुलाई को उन्होंने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के चलते जमैकन ओलिंपिक ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था।
– जमैका के रूल्स के मुताबिक, ‘ट्रायल में टॉप 3 आने वालों को ही ओलिंपिक में भेजा जाता है। हिस्सा न लेने के बावजूद उन्हें ओलिंपिक में भेजा गया।’