Breaking News

राजस्व ग्राम बार होगा टेम्पो का आयोजन

मैनपुरी  – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संततिकरण अभियान दिनांक 22,5 2023 से 10,6,2923 के सिविर केम्प के क्रम में राजस्व ग्राम वार केम्पो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषि बिभाग, राजस्व बिभाग, पंचायत बिभाग जन सुविधा केन्द्रो, डाक बिभाग / बैंक समलित हो कर ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनामें बंचित किसानो की किसान सम्मान निधि दिलाने के लिये सम्पूर्ण समाधान अभियान चलाया जा रहा है जिसमे किसानो की समस्याओं को ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर समाधान किया जा रहा है अभियान में कृषि बिभाग कर्मचारी पंचायत सचिवाल्यो पर पहुंच कर किसानो की समस्याओ का समय से समाधान कर रहे है बीज भंडार प्रभारी दुशासन ने बताया की किसान समय से पहुंच कर अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अपनी समस्याओ का समाधान करा सकते है दुशासन ने बताया की अभी बीज भंडार पर धान का बीज व जिप्सम बीज भंडार घिरोर पर उपलवध है किसान सरकारी बीज पर पचास परसेंट अनुदान पर प्राप्त कर सकते है इस मोके पर कृष्ण वीर सिंह, जोगेंद्र सिंह विजय सिंह, महताव सिंह आदि कृषि कर्मचारी मौजूद रहे।