Breaking News

अभियान चलाकर राशन काडाँ का सत्यापन कराया जाए, अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

मैनपुरी ( रामजी लाल गोस्वामी ) – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कानून व्यवस्था, विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, सिंचाई एवं जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर होने पर जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इसी लगन-निष्ठा से कार्य करें, जनपद को संचालित विकास कार्यक्रमों, जन-शिकायतों के निस्तारण में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने में अपना योगदान दें, संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले,

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरी भव्यता के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हो, सम्बन्धित विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों को चिन्हित कर लाभान्वित करायें, जानकारी करने पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 549 ग्राम पंचायत के सापेक्ष अब तक 400 ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो चुका है, शेष 149 ग्राम पंचायत में अगले 15 दिन में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

नहरों के अंतिम टेल तक पानी पहुंचे, किसानों को सिंचाई के लिए असुविधा न हो- जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री ने अधीक्षण, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को आदेशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में सड़क निर्माण से पूर्व जल निकासी हेतु नाली, नाले का कार्य कराया जाए. आबादी के क्षेत्र में सी.सी. रोड का प्राविधान किया जाए, सड़क के किनारे कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न रहे, अभियान चलाकर अनाधिकृत कब्जे हटायें जाएं, सड़क के किनारे किसी भी दशा में गिट्टी, मोरम आदि न रखी जाएं, गिट्टी-मोरम के दुकानदारों को नोटिस जारी कर तत्काल सड़क के किनारे से गिट्टी-मोरम हटवाया जाएं। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई न दें, जो भी छुट्ट्टा गोवंश सड़कों पर है, उन्हें तत्काल गौशाला में संरक्षित कराया जाए, गौशाला में सरक्षित दुधारू गोवंशों को मुख्यमंत्री पशु सहभागिता योजना में गोपालकों को उपलब्ध कराया जाए, दुधारू गोवंशों को अति कुपोषित बच्चों के परिजनों को देने में वरीयता प्रदान की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य केंन्द्रों पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित होकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दावाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो, किसी भी दशा में मरीजों को बाहर से दबा न लिखी जाए, परिवार नियोजन के

लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन

रजवाहों, अल्पिकाओं की सिल्ट सफाई करायी गई है, तत्काल सिल्ट के निस्तारण की कार्यवाही करें, सिल्ट के कारण आवागमन वाधित न हो, नहरों के अतिम टेल तक पानी पहुंचे, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहें, सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करें,

सभी लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए, खराब हेडपंप को प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करने पर पाया कि शहरी क्षेत्र में 23 घंटे, तहसील क्षेत्र में 21 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 17 घंटे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है, खराब ट्रॉसफार्मर अधिकतम 24 घंटे में बदले जा रहे हैं, झटपट पोर्टल पर कोई आवेदन लंबित नहीं है, आरडीएसएस योजना के तहत रू. 143 करोड़ से सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि, जर्जर विद्युत तार, पोल बदलने का कार्य प्रगति पर है, अब तक लगभग 40 प्रतिशत कार्य हो चुका है, ओ.टी.एस. योजना में जनपद दक्षिणांचल वितरण निगम में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि एक स्थान पर कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही दूसरे स्थान पर कार्य प्रारंभ कराया जाए ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा, विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत से लेकर नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में होगा, सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर संचालित योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने पर्यटन मंत्री को बताया कि संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन, जन-शिकायतों के निस्तारण में जनपद पूरे वर्ष प्रदेश में टॉप-10 में शामिल रहा है, माह दिसम्बर की जन-शिकायतों के निस्तारण की रैंकिग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

बैठक में विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर अभिषेक कुमार, गोपाल शर्मा, संध्या शर्मा, राम नारायण, योगेन्द्र कुमार, राज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।