Breaking News

अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही आख्या अपलोड की जाये- जिलाधिकारी

मैनपुरी( रामजी लाल गोस्वामी) – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जन शिकायतें सुनने के उपरात उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सबके प्रयासों, मेहनत का नतीजा है कि जनपद शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, आप सब इसी लगन, मेहनत से कार्य करें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण पर फोकस रखें ताकि जनपद की रैंकिंग प्रदेश में सर्वोच्च पर बनी रहे।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने निष्ठा पूर्वक कार्य किया है लेकिन कुछ शिकायत में शासन स्तर से असंतुष्ट फीडबैक भी मिल रहा है, अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, शिकायतकर्ता से वार्ता करने के उपरांत ही उसके संतुष्ट होने पर शिकायत की निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायत पर तत्काल राजस्व, पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजकर अनाधिकृत कब्जे हटवाये जाए, कहीं भी चकरोड, तालाब, मरघट, विद्यालय की भूमि, आवंटित वैध पट्टों पर अवैध कब्जे न रहे। श्री सिंह के सम्मुख जब नगला गुलाल कुचेल कुचेला नि. मातादीन ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया |

कि 02 बार पक्की पैमाइश के बाद की गयी मेड़बंदी कर मुड्डी को अजय कुमार, अवनीश द्वारा तोड़ दिया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुये उन्होंने मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष दन्नाहार, तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर शिकायत की जांच करें यदि शिकायत सही हो तो पक्की मेड़बंदी के बाद लगाई गई मुड्डी को उखाड़ने वालों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि पक्की पैमाइश के बाद यदि कहीं भी किसी के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की जाए तो कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही हो।

आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर क्षेत्र के 51 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की। यदुवंश नगर दीवानी रोड नि. अशोक कुमार, नीतेश, सुशील, वीरपाल, कन्हैया आदि ने खाली पड़े प्लाट में भरे

गन्दे पानी, कूड़े की सफाई कराने, ताबेपुर रोड नि. गीता देवी ने मकान तक विद्युतीकरण कराये जाने, ग्राम हवेली, जवापुर नि. भजनलाल ने विगत 01 वर्ष से खराब इंडिया मार्का हैडपंप को ठीक कराने, ग्राम बड़ागांव नि. सुरेश चन्द्र एड. ने खतौनी में नाम ठीक कराये जाने, नगला धनी नि. जलदेवी ने अनाधिकृत पट्टों को संक्रमणीय किये जाने की जांच कराकर कार्यवाही करने, ग्राम अस्योली नि. गुरमीत सिंह ने तालाब की भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुप्रिया गुप्ता, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप 1. सूर्यप्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।