Breaking News

पंजाब में विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों में नहीं दिया जाएगा रूटीन होमवर्क

Punjab:पंजाब में प्री नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों में रूटीन होमवर्क नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों को सभ्यता व संस्कृति से जोड़ने के लिए पंजाब सरकार ने इस बार नया प्रयोग किया है। विद्यार्थियों को नया चैप्टर याद करने के बजाय सुबह उठकर उन्हें अपना बिस्तर खुद ठीक करना है। सुबह के वक्त बड़ों को सत श्री अकाल या नमस्ते करना है। खाने की थाली में जूठन नहीं छोड़ना है। पूरे दिन में एक बार किसी को धन्यवाद बोलना होगा। सभी विद्यार्थियों को हर दिन पंजाबी का एक शब्द याद करना है। महीनों व ऋतुओं के नाम देसी व पंजाबी भाषा में सीखने हैं। खाने की कोई भी चीज बाहर से नहीं खरीदनी है।