Breaking News

अशोक गहलोत की मौजूदगी में उनके आवास पर हुए कार्यक्रम में विधायक को चांदी की जूतियां भेंट की

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर के बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करने के बाद सोमवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को जूते पहनाए गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में सोमवार को उनके आवास पर हुए कार्यक्रम में विधायक को चांदी की जूतियां भी भेंट की गई.

पवन खेड़ा भ्रद टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में किया ट्रांसफर

मालूम हो कि 23 फरवरी 2022 को मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर विधानसभा के बाहर ही जूते पहनना छोड़ दिया था और इसके बाद से वह नंगे पैर थे. प्रजापत ने प्रण लेकर कहा था कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे और इसके बाद वह करीब 1 साल से अधिक समय तक नंगे पैर ही रहे. हाल में 17 मार्च को विधानसभा में बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री गहलोत ने बालोतरा को 19 नए जिलों के साथ नया जिला बनाने का ऐलान किया था..