Breaking News
(PM Modi) 
(PM Modi) 

पीएम मोदी (PM Modi) पंजाब में राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख से मिले

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में सुंदर नगर और सोलन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi)  पंजाब के अमृतसर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट.

-पीएम मोदी कुछ देर में मंडी के सुंदरनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है. रैली में शामिल होने आए एक शख्स ने कहा कि लोग यहां दूर-दूर से आए हैं. वे सभी रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और उन्होंने डेरा का भी दौरा किया. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से हिमाचल के चुनाव पर भी काफी असर पड़ेगा, क्योंकि हिमाचल में भी बड़ी संख्या में इसके अनुयायी हैं.

-डेरा अधिकारियों ने सूचना दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंच चुके हैं.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब पहुंच गए हैं, जहां वह कुछ देर में अमृतसर के ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे.

-हिमाचल प्रदेश में भाजपा इस समय सत्ता में है और उसकी कोशिश दोबारा राज्य में सरकार बनाने और हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी को तोड़ने की है. भाजपा रविवार को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना ‘दृष्टिपत्र’(घोषणा पत्र) जारी करेगी.

क्यों अहम है पीएम मोदी का राधा स्वामी सत्संग दौरा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का पंजाब के ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग का दौरा कई मायनों में अहम बताया जा रहा है. दरअसल डेरा ब्यास का पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी असर है. डेरा ब्यास के अनुयायी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में भी मौजूद हैं. गुरिंदर ढिल्लों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री हिमाचल में विभिन्न रैलियों को संबोधित करेंगे. बाबा गुरिंदर सिंह राधा स्वामी ब्यास के पांचवें प्रमुख हैं. पिछले 32 सालों से वह डेरा प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पालमपुर के परौर में डेरा ब्यास का सबसे बड़ा आश्रम है. इसके अलावा सोलन में भी इसका बड़ा आश्रम है.