Breaking News
(Nutritious food):

ऑनलाइन होगी पोषण आहार की व्यवस्था

भोपाल। मप्र (Nutritious food) में 97 हजार 137 आंगनवाड़ी केन्द्र हैं। जहा सप्लाई होने वाले पोषण आहार की व्यवस्था अब पूरी तरह से ऑनलाइन (Nutritious food) होगी। टीएचआर वितरण व्यवस्था ऑफलाइन कागजी प्रपत्रों में पोषण आहार वितरण की जानकारी एकत्रित कर विभाग को भेजी जाती है।

प्लांट के स्टाफ को तुरंत भेजे जा रहे टीएचआर की जानकारी को संपर्क एप में दर्ज करना होगा। टीएचआर परियोजना कार्यालय पर प्लांट से जारी पहुंचेगा, परियोजना अधिकारी रिसीव करने के साथ ही एप में ही उसके स्टॉक की एंट्री करेंगे।