Breaking News
(प्राकृतिक ) 
(प्राकृतिक ) 

प्राकृतिक आपदा(प्राकृतिक ) 

बाबा वेंगा: पूरी दुनिया में ऐसा कौन होगा जो बाबा वेंगा के नाम से परिचित न हो. बुल्गेरियाई रहस्यवादी एंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा के नाम से जन्मी बाबा वेंगा की मृत्यु 26 साल पहले 1996 में हो गई थी. लेकिन उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां आज भी सच होती रही हैं, हालांकि इसे सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत मौजूद नहीं है.(प्राकृतिक ) 
बाबा वेंगा के पास भविष्यवाणी करने की असाधारण क्षमता थी. इसी की वजह से उन्हें “बाल्कन के नास्त्रेदमस” के नाम से जाना जाता है. उनके द्वारा की गई भविष्यवणियों, 85 फीसद सच साबित हुईं हैं, हालांकि उनकी भविष्यवाणियां केवल “ज्ञान के शब्द” के रूप में लिखे गए हैं. लेकिन दुनिया भर में कई लोग आज भी उनके भविष्यवणी में विश्वास रखते हैं.

2024 के लिए भी उन्होंने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं, ये भविष्यवाणियां काफी खतरनाक और डरावनी हैं. इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयासों से लेकर भयानक प्राकृतिक आपदाओं तक कई भविष्यवाणी हैं.

2024 के लिए उन्होंने सात भविष्यवाणियां की हैं-

1. पुतिन की हत्या का प्रयास
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पुतिन पर कई बार हत्या के इरादे से अटैक हुए हैं. बाबा वेंगा ने कही थी कि अगले साल तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के देश के ही किसी शख्स द्वारा उनकी हत्या कर दी जाएगी.

2. यूरोप में आतंकवादी हमले बढ़ेंगे
बाबा वांगा ने 2024 के लिए खतरनाक हथियारों वाला साल बताया था. उन्होंने कहा था कि ‘एक बड़ा देश’ जैविक हथियारों का परीक्षण या हमले करेगा. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि यूरोप में आतंकवादी हमले किये जाएंगें.

3. जलवायु संकट से जुझेगी दुनिया
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि अगले साल तक पृथ्वी पर प्राकृतिक अपदाएं और खराब मौसम कहर मचाएंगी. पृथ्वी के कक्षा में परिवर्तन होगा, जो आमतौर पर काफी लंबे समय में ऐसा होता है, हालांकि, यह जल्द होता है, तो यह जलवायु परिवर्तन का कहर देखना पड़ सकता है. धरती पर रेडिएशन भी अपना खतरनाक असर दिखाना शुरू कर देंगी.

4. भारी आर्थिक संकट
बाबा की भविष्यवाणी है कि अगले साल एक बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है. उन्होंने कई कारकों पर प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कर्ज का स्तर बढ़ेगा, भू-राजनीतिक तनाव भी खतरा पैदा करेंगे, और सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का पश्चिम से पूर्व की ओर स्थानांतरण.

5. साइबर क्राइम
बाबा वेंगा ने साइबर हमलों में वृद्धि की भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा एडवांस हैकर सीधे पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला कर सकते हैं, जिससे दुनिया की बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है. हैकरों से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे की भी बात कही.

6. कैंसर और अल्जाइमर का इलाज
बाबा ने मेडिकल साइंस में बड़ी तरक्की की बात कही है. अल्जाइमर और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों के नए उपचार ईजाद किए जाने की बात कही. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि 2024 में कैंसर का इलाज होगा.

7. टेक्नोलॉजी में क्रांति
उन्होंने क्वांटम कंप्यूटिंग में एक बड़ी सफलता की बात कही थी.