Breaking News
(temple)
(temple)

मुस्लिम लड़की ने मंदिर (temple)में रचाई शादी

सीतापुर: सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बिसेसर की रहने वाली मुस्लिम युवती रूबिया का करीब दो सालों से थानगांव थाना क्षेत्र के मेउडी सेवलिया निवासी हिंदू युवक प्रदीप यादव से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. इस रिश्ते से रूबिया के घरवाले खिलाफ थे. लेकिन रुबिया प्रदीप से शादी करने के लिए अड़ी थी.

रूबिया और प्रदीप के विवाह में हो रही दिक्कत की जानकारी जब विहिप के सदस्यों को हुई तो वे रूबिया के गांव पहुंचे और पुलिस से सहयोग से उकसी शादी मंदिर (temple) में करवाई. विहिप के धर्माचार्य प्रमुख आचार्य दीपक मिश्रा ने मंत्रोच्चारण किया. दोनों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.
इस विवाह के पहले रूबिया ने अपना नाम बदल कर रजनी रख लिया. विवाह हिंदू रीति रिवाजों से संपन्न हुआ. इस बीच प्रदीप ने रूबिया उर्फ रजनी की मांग में सिंदूर भरा और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए. वहां मौजूद सभी लोग इस शादी की वीडियो भी बना रहे थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

प्रदीप और रूबिया ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया. वरमाला डालते ही मंदिर परिसर तालियों से गूंज उठा. प्रदीप के परिजनों समेत आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. हालांकि रूबिया के घरवाले शरीक नहीं हुए. रूबिया के परिवार ने बेटी का त्याग कर दिया और नाता तोड़ दिया.विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अवध प्रांत विपुल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवाले उसकी शादी जबरन दूसरी जगह करा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस के सहयोग से दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ कराई गई है.

.