Breaking News

Motorola जल्द ही लेकर आने वाली Moto G Power 5G को यूएस मार्केट में

New Delhi:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola जल्द ही Moto G Power 5G को यूएस मार्केट में लेकर आने वाली है। मोटोरोला द्वारा पेश किए जाने वाला नया स्मार्टफोन कंपनी की लेटेस्ट जी-सीरीज के तहत आएगा। यह स्मार्टफोन बीते साल आए Moto G Power 4G मॉडल की जगह लेगा। Moto G Power 5G के 6/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $300 (लगभग 24,552 रुपये) होगी। वहीं इस स्मार्टफोन की सेल यूएस में 13 अप्रैल से Motorola.com, Amazon और BestBuy पर शुरू होगी। Moto G Power 5G कलर ऑप्शन के तहत ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा।कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Moto G Power 5G में 50MP का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Moto MyUX पर काम करेगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, SAR सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है।