Breaking News
( jumps )
( jumps )

चलती कार के सामने अचानक कूद ( jumps )गया शख्स

नई दिल्ली. आपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कैमर्स को नए नए तरह से लोगों को फंसाने के तरीके ढूंढते देखा होगा लेकिन अब पैसे ऐठने का यह खेल एक अलग ही स्तर पर पहुंच चुका है. अब कई गुट चलती गाड़ियों के सामने कूदकर ( jumps ) ड्राइवर से पैसा बना रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में हाईवे पर एक बदमाश तेज रफ्तार कार के सामने कूद गया, शायद ड्राइवर को डराकर पैसे बटोरने के लिए. यह घटना कार मालिक द्वारा इस्तेमाल किए गए डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई जिसे अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो से यह घटना दक्षिण भारत के किसी तेज गति वाले भारतीय राजमार्ग पर हुई प्रतीत होती है.

शेयर किये गए वीडियो में दिख सकता है कि बाएं कोने से एक व्यक्ति कार की ओर दौड़ लगाकर उसके बोनट के ऊपर कूद जाता है. कूदने से पहले व्यक्ति जब कार को करीब आते देखता है, तो सावधानी से एक पल के लिए रुकता है और फिर कार की ओर दौड़ पड़ता है. बोनट पर कूदने के बाद वो ऐसे दिखाता है जैसे उसे टक्कर मारी गई है.

अंदर बैठा परिवार डर जाता है. हालांकि परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए उस व्यक्ति को इशारों से बताया कि उनकी कार में कैमरा लगा है और उसने सब रिकॉर्ड कर लिया है. बदमाश को जब कैमरा लगे होने की भनक हुई तो वह चुपचाप वहां से चल देता है.

वीडियो को ट्विटर पर “डैशकैम होने के छोटे फायदे!” के कैप्शन के साथ साझा किया गया. वीडियो डालते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और दो लाख 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस घटना के बाद लोग गाड़ियों में लगे डैशकैम के फायदे भी गिनाने लगे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में डैशकैम के इस्तेमाल और इस तथ्य की पुष्टि की. गौरतलब है कि डैशकैम लोगों को किसी दुर्घटना के प्रत्यक्ष प्रमाण एकत्र करने और कार मालिकों को अनुशासनहीन चालकों से बचाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, यह उपरोक्त स्थिति में स्कैम को रोकने में भी मदद कर सकता है..