Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 : खाली सीट बताए बिना काउंसलिंग शुरू

 

लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश में तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण भी कराए जा रहे हैं। लेकिन, विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध खाली सीट का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। अभ्यर्थियों का कहना है कि किस पाठ्यक्रम में कितनी सीट खाली हैं ? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पहले ही विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। स्पोर्ट्स वेटेज बांटने पर अंगुलियां उठ रही हैं। करीब 22 पाठ्यक्रमों को प्रवेश की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इन हालातों में भी तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू करने के बाद भी खाली सीट का ब्योरा न दिए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के दो चरण पूरे हो गए हैं। तीसरे चरण के पंजीकरण शुक्रवार से शुरू किए गए हैं। इसमें, छूटे हुए अभ्यर्थी दोबारा पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 25 अक्तूबर तक अपग्रेडेशन की प्रक्रिया चलेगी। 26 तक अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट मिल जाएगा। पहले से पंजीकृत अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका मिलेगा। पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी को किसी तरह की फीस नहीं भरनी है। नए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा।