Breaking News

इंसान की तरह मवेशी भी लू लगने से पड़ जाते हैं बीमार

अब गर्मी का मौसम आ चुका है. धीरे- धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में लू भी चलने लगेगी. इससे लोगों का घर से बाहर निकना मुश्किल हो जाएगा. सुबह के 10 बजते ही तेज धूप के साथ गर्म हवाएं बहने लगेंगी. इससे पूरा शरीर झुलस जाएगा. ऐसे में लोग दोपहर में बहुत ही कम घर से बाहर निकलते हैं. साथ ही शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग पंखे और एसी का सहारा लेते हैं.

राहुल गांधी ने 10 लाख युवाओं को राज्य में रोजगार देने का किया वादा

लेकिन, क्या आपको मालूम है कि लू का असर इंसान के साथ- साथ जानवरों पर भी पड़ता है. इंसान की तरह मवेशी भी लू लगने से बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में उनका भी इलाज करना पड़ता है. लेकिन आप मवेशियों का रख- रखाव सही तरह से करते हैं तो उनको बीमार पड़ने से बचा सकते हैं. जानकारों की मानें तो लू लगने से गाय- भैेंस दूध कम देने लगते हैं. साथ ही चारे भी कम खाना शुरू कर देती हैं. इसके अलावा उनका त्वांचा सिकुड़ने लगता है. ऐसे में अगर समय पर इलाज नहीं किया गया, तो उसकी मौत हो सकती है.