Breaking News

राहुल गांधी ने 10 लाख युवाओं को राज्य में रोजगार देने का किया वादा

बेलगावी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को कर्नाटक पहुंचे. उन्होंने बेलगावी में बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणा की. बता दें इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद ये राहुल का राज्य में पहला दौरा है. राहुल ने घोषणा की है कि कर्नाटक में हमारी सरकार आने के बाद ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए 2 साल तक दिए जाएंगे. वहीं डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक 1500 रूपए दिए जाएंगे.

बीमार पिता की मौत के बाद छोटे बच्चे का मार्मिक वीडियो छकछोरने वाला

कांग्रेस नेता ने वादा किया कि सरकार आने के बाद 10 लाख युवाओं को राज्य में रोजगार दिया जाएगा. साथ ही 2.5 लाख सरकारी वैकेंसी पर भर्तीयां करवाई जाएंगी. वहीं गृहलक्ष्मी स्कीम योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.कांग्रेस सरकार ने गृहज्योति स्कीम के तहत 2 हजार युनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. वहीं बीपीएल परिवार को अन्न भाग्य स्कीम के तहत हर महीने 10 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.