Breaking News
(Islamic country )
(Islamic country )

इस्लामिक देश(Islamic country ) के नेताओं ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, दोस्ती को लेकर

अबू धाबी. संयुक्त अरब अमीरात (Islamic country ) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. यूएई के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई का संदेश भेजा है.’

यूएई के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है, ‘उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिस हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी इस मौके पर भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संदेश भेजा है. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से भारत को वीडियो संदेश के साथ खास बधाई दी गई है.

74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर #भारत के लोगों को #UAE की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं | आशा है कि हमारी लम्बे समय से चलती आ रही मित्रता और बहुआयामी संबंध आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे
यूएई ने ट्वीट कर दी बधाई
यूएई की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है, ‘74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के लोगों को यूएई की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है कि हमारी लंबे समय से चलती आ रही मित्रता और बहुआयामी संबंध आने वाले सालों में नई ऊंचाईयों तक पहुंचेंगे.’ अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने 74वां गणतंत्र दिवस मनाया. अबू धाबी में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने तिरंगा फहराया.

सऊदी अरब में मनाया गया गणतंत्र दिवस
संजय सुधीर को समुदाय के कल्याण में उनके योगदान के लिए भारतीय डायस्पोरा से सम्मानित किया गया. इस बीच सऊदी अरब में भी भारतीय दूतावास ने भी गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया. सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल खान ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन पढ़ा.

भारत आज मना रहा है 74वां गणतंत्र दिवस
सऊदी अरब की तरफ से भारत को 74वें गणतंत्र दिवस के लिए बधाई संदेश दिया गया है. सऊदी अरब की तरफ से कहा गया, ‘नई दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास की तरफ से सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’ भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन 1950 में 15 अगस्त, 1947 को देश के एक संप्रभु राज्य बनने के बाद भारत के संविधान को अपनाया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की. पिछले साल पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहली बार राष्ट्र ध्वज फहराया.