Breaking News
Kanpur

Kanpur : तीन साल के मासूम ने कोल्डड्रिंक की जगह पिया डीजल….

कानपुर। Kanpur : तीन साल के मासूम ने कोल्डड्रिंक की जगह पिया डीजल…. कानपुर जिले में बिधनू के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हैलट में एडमिट कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग महेश सब्जी का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी संगीता, दो बेटियां काजल व पायल और एक बेटा कृष्णा (03) था।

Kanpur : इलाज के दौरान मौत

पिता महेश ने बताया कि उन्होंने कोल्डड्रिंक की बोलत में कुछ दिन पहले डीजल रखा था। बुधवार को उनके इकलौते बेटे ने घर में रखी डीजल की बोतल से कोल्डड्रिंक समझकर कुछ घूंट गटक लिए थे। हालत खराब होने पर उसे पास के झोलाछाप डाक्टर के पास ले जाया गया।

Road Accident : डंपर की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, जाने पूरी खबर

उपचार के दौरान भी मासूम के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे झोलाछाप ने हैलट रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Sri Lanka : आखिर झुके श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रदर्शन हो सकता है समाप्त, जाने पूरा मामला

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह खेलते वक्त उनके बेटे ने एक बोतल में रखे डीजल को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया था। प्राइवेट हास्पिटलों से उसे हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।