Breaking News

देश में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के मामलों में तेजी

New Delhi:कोरोना महामारी (Covid-19) से हुए नुकसानों से अभी तक लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अब भारत में इंफ्लूएंजा वायरस H3N2 (Influenza Virus H3N2) ने लोगों के दिल में ड़र को बढ़ा दिया है. कोरोना या कोविड-19 के बाद अब देश में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के मामलों में तेजी देखी जा रही है. बढते मामलों को लेकर लोगों में डर भी बढ़ रहा है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के लक्षण (Symptoms) कैसे होते हैं. इसके लक्षणों में कोरोना की ही तरह बुखार और खांसी देखी गई है. इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के मामलों में देखा गया है कि लंबे बुखार के ठीक होने के बाद भी सूखी खांसी काफी समय तक बनी रही सकती है. । फ्लू उस मौसम में फैला है जब सर्दी और जुकाम होना आम नहीं लगता. लेकिन फिर भी बदलते मौसम में आपको अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. और ऐसा आप दवाओं की मदद से नहीं, बल्कि बेहतर आहार से ही कर सकते हैं.