Breaking News
(troubled indian)

अमेरिकी वीजा के वेटिंग टाइम से परेशान भारतीय

नई दिल्ली । अमेरिका (troubled indian) के नेशनल वीजा सेंटर की बैकलॉग रिपोर्ट के अनुसार, 31 अगस्त तक 4,16,856 आवेदन इंटरव्यू के लिए पेंडिंग थे। 3,84,681 आवेदनों के लिए अभी इंटरव्यू की तारीख तय की जानी है। हजारों छात्रों और रोजगार आधारित वीजा पाने की तमन्ना 2023 में भी पूरी नहीं होगी , क्योंकि 2022-23 के लिए एच1बी वर्क वीजा की 65 हजार की सीमा समाप्त हो चुकी। 2019 में अमेरिकी वीजा के लिए लंबित आवेदनों की संख्या 60 हजार से भी कम थी। जबकि इंटरव्यू का अपॉइंटमेंट हर महीने मिल रहा था। वीजा अपॉइंटमेंट भी नामुमकिन (troubled indian) हो गया ।

प्रतीक्षा का समय 700 दिन से ज्यादा है। दिल्ली में विजिटर वीजा का वेटिंग टाइम 758 दिन और मुंबई में 752 दिन हो चुका । वही अमेरिका का पर्यटन वीजा पाने में ज्यादा समस्या नहीं आ रही है। वीजा की वेटिंग से सबसे ज्यादा परेशानी उन युवाओं को है, जो अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते और स्टूडेंट वीजा के लिए वेटिंग टाइम 300 दिन से अधिक हो चुका है। ट्रैवल एजेंसी के एजेंट का कहना है 2023 के बाद ही वीजा मिलेगा। विजिटर्स वीजा आवेदन की फीस 12 हजार रु. है। लाखों आवेदकों की रकम अमेरिकी सरकार के पास पहुंच रही है।