Breaking News

तुर्की ने मांगा कश्मीर समस्या का हल

न्यूयॉर्क। 15 और 16 सितंबर (Problem) को भारत और तुर्की ने उज्बेकिस्तान में हुई SCO समिट में हिस्सा लिया इस दौरान दोनों देशों ने अलग-अलग सेक्टर्स में एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की ने वर्ल्ड लीडर्स के सामने कश्मीर का मुद्दा (Problem) उठाया। तुर्की राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर अभी भी शांति नहीं है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन ने तुर्की को जवाब दिया कि तुर्की हमारे आंतरिक मामले में दखल न दे। कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। तुर्की को कश्मीर मुद्दे पर फैक्ट्स चेक करके समझ बढ़ानी चाहिए। कश्मीर मुद्दे की जगह तुर्की को पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर बात करनी चाहिए।

ऐसा पहली बार नहीं है तुर्की ने कश्मीर के मुद्दे पर बात की इससे पहले 2020 में एर्दोगन ने पाकिस्तान में कश्मीर की तुलन तुर्की के लोगों से की थी। एर्दोगन ने कहा तुर्की की आजादी के समय पाकिस्तान के लोगों ने हमारी मदद की थी। पाकिस्तान की इस मदद को हम नहीं भूले हैं और न कभी भूलेंगे।