Breaking News
(bow down)

पश्चिम का एजेंडा थोपे जाने के सामने नहीं झुकेगा भारत

न्यूयॉर्क (bow down) यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने रूस से तेल और गैस की खरीदी पर प्रतिबंध (bow down) लगाया । भारत ने पाबंदी को मानने से न सिर्फ इनकार किया, बल्कि रूस से तेल और गैस भी खरीदा । संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग का एजेंडा रूस पर पाबंदियों में सख्ती लाना इस बार मीटिंग से दूर रहकर भारत ने साफ कर दिया कि वह रूस पर पश्चिम का एजेंडा थोपे जाने के सामने नहीं झुकेगा।

भारत और चीन ही ऐसे देश हैं, जो अमेरिका और यूरोप के आर्थिक प्रतिबंधों के बीच रूस से व्यापार जारी रखे हुए हैं। दुनिया के तीन बड़े नेता मोदी, पुतिन और जिनपिंग यहां नहीं आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जरूर यहां मौजूद रहेंगे। बाइडेन को पहले भाषण देना था, लेकिन वो क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन गए थे। भारतीय प्रधानमंत्री के इसमें शामिल न होने के पीछे खास वजह है

वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जनरल असेंबली में हिस्सा लेने पहुंचे। मुल्क में बाढ़ से हुई तबाही पर दुनिया से मदद मांगेंगे और क्लाइमेट चेंज का जिक्र करेंगे। शरीफ पहले भी कह चुके हैं कि अमीर मुल्कों ने क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए कुछ नहीं किया, गरीब देश इसकी कीमत चुका रहे हैं।