Breaking News

‘अगर आपको ट्रोल किया जा रहा है, तो इसका मतलब आप फेमस हैं’ !

एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों जमकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, न्यासा के लुक को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल किया जाता है. खासकर इन दिनों उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. उनकी हालिया वायरल हुई फोटोज देखकर फैंस को लगा का उन्होंने जरूर कोई सर्जरी करवाई होगी. लोग उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहते हैं. इसी बीच न्यासा की मां काजोल भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि वे मां होने के नाते अपनी बेटी के ट्रोल होने पर उसे किस तरह लेती हैं. उनका क्या रिएक्शन होता है.

काजोल ने माना कि एक मां होने के नाते उनकी बेटी को ट्रोल किया जाना उन्हें काफी प्रभावित करता है. हालांकि वे हमेशा अपनी बेटी से यही कहती हैं कि अगर आपको कोई ट्रोल कर रहा है तो इसका मतलब है कि आप फेमस हैं. काजोल ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की संख्या 75 पर्सेंट हैं. अगर आपको ट्रोल किया जाता है तो इसका मतलब आपको नोटिस किया जा रहा है. काजोल ने साथ ही ये भी कहा कि कुछ ही लोग हैं जो बुरे कमेंट करते हैं वरना अच्छे कमेंट्स करने वालों की भी कमी नहीं है. काजोल ने कहा कि मैं अपनी बेटी से इस बारे में सकारात्मक बात करती हूं. अगर एक व्यक्ति आपको बुरा कह रहा है और 1,000 लोग अच्छा कह रहे हैं तो इसका मतलब तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो.