Breaking News
(Upendra Kushwaha)
(Upendra Kushwaha)

ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर… उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha)

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आ रही है. अब तो बात हिस्सा मांगने तक पहुंच चुकी है. जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारों में कयासों का दौर जारी है. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपने बयानों से जदयू के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साध रहे थे. जिसके बाद नीतीश कुमार ने भी साफ-साफ लहजों में उपेन्द्र कुशवाहा को जदयू से बाहर जाने का इशारा कर दिया. जिसके बाद बुधवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट कर जदयू में हलचल मचा दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जदयू में अपना ‘हिस्सा’ मांग लिया. अब उनके इस ट्वीट का अर्थ जदयू और बिहार के सियासत में खोजा जा रहा है.

दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा पर पूछे गए एक सवाल पर नीतीश कुमार ने बेहद तीखा हमला करते हुए साफ-साफ शब्दों में कहा तह कि अब उनके लिए जदयू में कुछ बचा नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा था कि “बीजेपी के जदयू के संपर्क में रहने और जदयू के कमजोर होने की बात कहते है, पर उन्हें शायद नहीं पता है, जदयू पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. अब सदस्यता 75 लाख से ज्यादा है. जिसे जो बोलना है वो बोलता रहे. जिसे जब जाना हो वो चले जाए. जितना बोलना है वो बोल ले और चले जाए. जिसको जितना बढ़ाया वो ही आज बात बोलता है. इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता.”

नीतीश कुमार के इसी बयान के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने एक ट्वीट कर न सिर्फ़ बड़ा हमला बोला बल्कि जदयू मेंअपना हिस्सा भी मांग लिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….?” उपेन्द्र कुशवाहा के इस ट्वीट का मतलब साफ़ है कि वे इतनी आसानी से जदयू से बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि वो जदयू के शीर्ष नेतृत्व को मजबूर करेंगे कि वो उन्हें बाहर निकाले ताकि उन्हें सहानुभूति मिल सके.

JDU सांसद ने पूछा- कौन सी संपत्ति
लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा के हमले पर जदयू के सांसद और कुशवाहा नेता संतोष कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘संपत्ति! उपेन्द्र जी, कौन सी संपत्ति? अब समझ आया आपकी नज़र कहां थी. इस पार्टी में हर साथी निस्वार्थ भाव से काम करता है. हमारी संपत्ति है नीतीश मॉडल वो आपको पचता नहीं. आप वैसे भी अब ‘आया-राम, गया राम’ वाले श्रेणी में आ चुके हैं. लीजिए फ़ैसला और कीजिए सच का खुलासा.’

मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा पर किया हमला
वही उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट पर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने हमला बोलते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कौन सी संपत्ति की बात कर रहे हैं ? नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीति में सब कुछ दिया. राज्य सभा भेजा और एमएलसी बनाया . उपेंद्र कुशवाहा खुद बीजेपी के संपर्क में है, इसलिए दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. अब उनके लिए जदयू में कोई जगह नहीं है. एक-दो दिन में सभी को पता चल जाएगा.