Breaking News

विद्युत चोरी में 17 पर एफआईआर दर्ज

मैनपुरी,विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु अधीक्षण अभियंता महोदय के निर्देशन में विभागीय टीमो ने अलग-2 स्थानो पर चेकिंंग की जिसमे 17 लोग विभिन्न माध्यमों से विद्युत चोरी करते पाये गये सभी के विरुद्ध विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है/ अधीक्षण अभियंता ने समस्त एसडीओ एवं जेई को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन चेकिंंग अभियान चलाकर लाइन लांस में कमी लाये।

एसडीओ ऐन्द्र कुमार ने 71 लाख वकाये पर 8 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई बंद
1- जेई नरायन सिंह जी ने उपकेन्द्र कुचेला के अंतर्गत ग्राम- रठेरा में चेकिंग की जिसमे 4 लोग विना कनेक्शन के विद्युत उपभोग करते पाये गये।
2- जेई शमशेरगंज विवेक कुशवाह जी ने उपकेन्द्र शमशेरगंज के अंतर्गत ग्राम- कुतूपुर में पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को चेक किया जिसमे 8 लोग विना वकाया जमा किये कनेक्शन जोड़े पाये गये।
3- जेई ज्ञानेन्द्र पुष्कर जी ने उपकेन्द्र अरसारा के अंतर्गत ग्राम- मनीगांव, सिंगनी, सकतपुर एवं डादी भट्टा में चेकिंग की जिसमे 5 लोग विना वकाया जमा किये कनेक्शन जोड़े पाये गये।