Breaking News

Euro Cup 2016: इस बार 10 नए नियम, पहले मैच में फ्रांस ने रोमानिया को हराया

पेरिस.फुटबॉल के नए नियमों के साथ शुक्रवार को यूरो कप की शुरुआत हो गई। ग्रुप ए के पहले मैच में ब्लू जर्सी में खेल रही फ्रांस की टीम ने रोमानिया को 2-1 से रौंद दिया। फ्रांस को यह जीत मैच के आखिरी मिनटों में दिमित्री पाएत के गोल की वजह से मिली। मैच के 89वें मिनट में दिमित्री ने गोलपोस्ट से 20 यार्ड दूर टॉप कॉर्नर पर दौड़ते हुए बाएं पैर से यह गोल दागा। फर्स्ट हाफ तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ था। पढ़ें, कैसे पेनल्टी शूटआउट के बाद रोमानिया ने बराबरी पर ला दिया था मैच…
– मैच का पहला गोल 58वें मिनट में फ्रांस के ओलिवर ने हेडर की मदद से किया। इस गोल के साथ फ्रांस ने 1-0 की बढ़त बना ली थी।
– हालांकि, बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही। गोल के बाद रोमानिया की ओर से अटैक तेज हुआ।
– 65वें मिनट में रोमानिया को पेनल्टी शूटआउट मिला और स्टेकियू ने गोल कर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया था।
लेकिन मैच के बाकी समय में रोमानिया की सॉकर्स टीम के लिए दूसरे गोल के मौकों को भुना नहीं पाए।
टाइट सिक्युरिटी में हुआ पहला मैच, फैन्स ने मनाया जश्न
– मेजबानी कर रहे फ्रांस की जीत के बाद जगह-जगह जश्न मनाया गया।
– बता दें कि फ्रांस और रोमानिया का मैच भारी सिक्युरिटी में खेला गया।
– रॉयटर्स के मुताबिक, 90 हजार से ज्यादा सिक्युरिटी सोल्जर स्टेडियम में मौजूद थे।
– दरअसल, गुरुवार रात मारसेलि में ब्रिटिश फुटबॉल फैन्स और लोकल्स आपस में भिड़ गए।
– हिंसा में 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना साउदर्न फ्रेंच सिटी में हुई।
– इसमें दो ब्रिटिश फैन्स और चार पुलिस अफसर घायल हो गए। घटना के वक्त यहां करीब 100 ब्रिटिश सिटिजन और करीब 50 लोकल्स मौजूद थे।
इस बार 24 टीमें खेल रही हैं टूर्नामेंट
– इस बार 15वीं यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप में पहली बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले इसमें यूरोप की 16 टीमें खेलती थीं।
– वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल के दूसरे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी फ्रांस कर रहा है। एक महीने तक चलने वाली चैम्पियनशिप में 10 मैदानों पर 51 मुकाबले खेले जाएंगे।
– स्पेन टीम पिछले दो बार की चैम्पियन के रूप में हिस्सा लेगी। यूरो कप की प्राइज मनी 2271 करोड़ रुपए है।
– विनर टीम को 204 करोड़ मिलते हैं।
कुछ इस तरह है टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
ग्रुप मैच :22 जून तक होंगे, 13 दिन में होंगे 36 मैच
नॉकआउट :25, 26, 27 को होंगे, 3 दिन में 8 मैच
क्वार्टर फाइनल :30 जून से 3 जुलाई
सेमीफाइनल :6 और 7 जुलाई
फाइनल :10 जुलाई
यूरो कप में आज के मुकाबले
– शनिवार को तीन मैच खेला जाएगा। पहला मैच शाम शाम 6.30 बजे स्विट्जरलैंड और अल्बानिया के बीच होगा। दोनों के बीच हुए छह मुकाबलों में पांच स्विट्जरलैंड ने जीते। एक ड्रॉ रहा।
– दूसरा मैच वेल्स और स्लोवाकिया के बीच रात 9.30 बजे से होगा। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है।
– शनिवार को ही तीसरा मैच इंग्लैंड और रूस के बीच खेला जाएगा। रात 12.30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है।
ये हैं फुटबाल के 10 नए नियम : जानबूझकर फाउल करने वाला प्लेयर जाएगा मैदान से बाहर
#1. पेनल्टी
अब खेल के दौरान मिलने वाली पेनल्टी को पास कर साथी प्लेयर को नहीं दिया जा सकेगा।
– ऐसा करने वाले को यलो कार्ड मिलेगा। साथ ही विपक्षी टीम को फ्री किक भी मिलेगी।
– पेनल्टी शूट से पहले अगर गोलकीपर लाइन से आगे आया तो उसे भी यलो कार्ड दिखाया दिया जाएगा।
#2. बड़ा फाउल करने वाला खिलाड़ी बाहर
– अपने गोलपोस्ट के करीब डी में फाउल करने वाले प्लेयर को अब रेफरी सीधे मैदान से बाहर भेज देगा।
– बॉल कंट्रोल करने के दौरान हुए फाउल में रेफरी जेब से यलो कार्ड निकालेगा।
#3. रेड कार्ड
रेफरी अब मैच खेल शुरू होने से पहले भी किसी प्लेयर को रेड कार्ड दिखा सकते हैं।
– इसके बावजूद टीम 11 प्लेयर्स के साथ ही फील्ड में उतरेगी। किसी और खिलाड़ी के साथ।
#4. इंजरी टाइम
पहले प्लेयर को चोट लगने पर पिच से बाहर जाना पड़ता था। ठीक होने पर रेफरी उसे भीतर आने का इशारा करता था।
– अब वह 20 सेकंड तक पिच पर रह सकता है। फिजियो की हेल्प से ठीक होने पर तुरंत खेल सकता है।
#5. बिना जूतों के
खेल के दौरान जूते के लेस खुलने पर प्लेयर्स को अगले स्टॉप का इंतजार करना पड़ता था।
– लेकिन अब प्लेयर बिना जूतों आैर शिन गाडर्स के भी अपना खेल खेलना जारी रख सकते हैं।
#6. थ्रोे
प्रोफेशनल फुटबाॅल में पहले रेफरी गलत थ्रो पर सीटी नहीं बजाता था। लेकिन अब यह नियम सख्ती से लागू होगा।
– प्लेयर्स को दोनों हाथ से सिर के पीछे से बॉल लाते हुए थ्रो करना होगा। बॉल सिर के ऊपर ही छूटनी चाहिए।
#7. फ्री किक
फ्री किक लेने वाली टीम के अटैकिंग प्लेयर अब तक गोलकीपर के सामने होते थे। फ्री किक मिस होने पर इनमें से कोई एक गोल कर देता था।
– लेकिन अब फ्री किक के दौरान अटैकिंग प्लेयर गोलकीपर के सामने खड़े नहीं होंगे।
#8. साइड पास-बैक पास को मंजूरी
अब तक मैच शुरू होने पर बॉल को सिर्फ आगे बढ़ाने का नियम था।
– लेकिन अब बॉल को साइड पास और बैक पास करने की मंजूरी भी मिल गई है।
#9. ड्रिंक्स ब्रेक
रेफरी के पास ड्रिंक्स ब्रेक का समय बढ़ाने की आजादी थी। रेफरी आगे भी ऐसा कर सकेंगे, लेकिन अब उन्हें सेकंड का भी हिसाब रखना होगा।
– यह समय बाद में एक्स्ट्रा टाइम में शामिल किया जाएगा।
# 10. अंडरवियर कलर
अब तक प्लेयर्स को टीम के निक्कर के नीचे अपनी मर्जी का अंडरवियर पहनने की इजाजत थी।
– लेकिन अब प्लेयर्स को टीम के निक्कर के कलर का अंडरवियर पहनना होगा।