Breaking News

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तीनों तहसीलों में धरना प्रदर्शन !

शामली- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलेभर के अधिवक्ताओं ने तीनों तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने मांगे पूरी न करने पर अग्रिम आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शामली कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बताया कि 6 सूत्री मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।

जिसमें अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड से जोड़े जाने, मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराने, जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर ओं का निर्माण कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने सहित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर महासचिव सत्येंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलशाद सैफी, ठाकुर रामपाल सिंह, नीलम पुरी, रामकुमार वर्मा, जगत प्रसाद कौशिक आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कैराना तहसील व ऊन तहसील में भी अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।