Breaking News
चीन में एक बार फिर कोरोना कहर ढा रहा है. यहां कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीते कुछ दिनों के अंदर मात्र बीजिंग शहर में कुल 22 हजार मरीजों ने अस्पतालों में अपना चेकअप करवाया.

Corona Virus In China: चीन में लॉकडाउन में दी छूट एक बार फिर कोविड के मामलों में तेजी

Coronavirus In China: चीन में एक बार फिर कोरोना कहर ढा रहा है. यहां कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीते कुछ दिनों के अंदर मात्र बीजिंग शहर में कुल 22 हजार मरीजों ने अस्पतालों में अपना चेकअप करवाया. जबकि एक हफ्ते पहले इसके 16 गुना कम लोग चेकअप करवा रहे थे. बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता ली आंग ने कल यानी सोमवार को कहा, ‘बीजिंग में अभी भी महामारी तेजी से बढ़ रही है. बुखार के बाद लोग क्लीनिक आ रहे हैं, फ्लू जैसे मामलों की संख्या भी बढ़ी है.’चीन में कोविड के मामलों में तेजी के पीछे ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ में दी गई ढील को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बताया गया राजधानी बीजिंग में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट देने के कारण कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कल यानी सोमवार को चीन में कोविड 8,622 मामले सामने आए. स्वास्थ्य जानकारों ने बताया कि टेस्टिंग कम होने की वजह से यह संख्या अभी बहुत कम है. इससे कई गुना ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

सर्दियों के मौसम में शरीर में है अकड़न कुछ रखें बातों का ध्यान

दवा की दुकानों में लंबी कतारें
चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में भय व्याप्त है. यहां दवाई की दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. दवा की शॉर्टेज के कारण उनकी कीमतें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं. चीन में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां सरकार एक बार फिर सख्ती से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है. यही वजह है कि संक्रमण वाले इलाकों में कई जगह जबरन दुकानें बंद कराई गईं.चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच वहां ICU बेड की कमी भी होने लगी है. बताया गया कि वहां मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ICU बेड की कमी भी आ सकती है. हालांकि चीन लगातार महामारी से निपटने के प्रयास में जुटा हुआ है. हाल ही में चीन ने दक्षिणी ग्वांग्झू महानगर में करीब 2,50,000 लोगों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था तैयार की गई है.

कोविड का खौफ कुछ इस कदर हावी है कि लोग खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हो गए हैं. लिहाजा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चीन के कई शहर ऐसे हैं, जहां कोविड के केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि कई शहरों में अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट किट की कमी आ गई है, श्मशान घाटों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि चीन को तीन लहरों से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि इस दौरान केस बढ़ सकते हैं.