Breaking News
(Compressor )
(Compressor )

कंप्रेसर (Compressor )बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को दिया धमाकेदार रिटर्न

नई दिल्ली. शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो अपने ग्राहकों को तगड़ा मुनाफा देते हैं. ऐसे ही शेयरों की लिस्ट में Elgi Equipments का नाम भी आता है. एल्गी इक्विपमेंट्स (Compressor ) की गिनती उन शेयरों में होती है, जिन्होंने पिछले 2 दशकों में अपने निवेशकों को सिर्फ 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है. वहीं कंपनी के शेयर शुक्रवार 3 मार्च को एनएसई पर 2.18 फीसदी गिरकर 467.10 रुपये के भाव पर बंद हुए.

आपको बता दें कि एयर कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी एल्गी इक्विपमेंट्स ने अब वियतमान में भी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी कंपनी खोली है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि इस सब्सिडियरी कंपनी का नाम ‘Elgi Compressors Vietnam LLC’ रखा गया है और इसे 1 मार्च 2023 को रजिस्ट्रेश सर्टिफिकेट भी मिल गया है.

वियतमान में एयर कंप्रेसर्स का कारोबार करेगी कंपनी
कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी वियतमान में एयर कंप्रेसर्स का कारोबार करेगी. इसके तहत वह कंप्रेसर्स के आयात, निर्यात, होलसेल, डिस्ट्रीब्यूशन, रिटेल बिक्री और उसकी इंस्टॉलेशन व मेंटीनेंस से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराएगी. वहीं आपको बता दें कि आज से करीब 20 साल पहले, 13 मार्च 2003 को एनएसई पर कंपनी के शेयरों की प्रभावी कीमत महज 4.13 रुपये थी. इस तरह पिछले 2 दशक में कंपनी के शेयरों में करीब 11, 200 फीसदी की शानदार तेजी आई है.

1 लाख रुपये को बनाया 1.13 करोड़ रुपए
वहीं अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में आज से 20 साल पहले इसके शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे आज तक बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1.13 करोड़ रुपये होती और वह करोड़पति बन गया होता.

पिछले एक महीने में आई करीब 13.28 फीसदी की तेजी
इसके अलावा यदि हम कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 13.28 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 42.69 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में यह शेयर 227.67 फीसदी चढ़ा है.