Breaking News
(by-election):

विधायकी रद्द होने के बाद उपचुनाव

पटना । एआईएमआईएम(by-election)  ने गुलाम मुर्तजा को कुढ़नी में टिकट दिया है। भाजपा ने अतिपिछड़ा समाज से आने वाले पूर्व विधायक (by-election) को टिकट दिया है। कुशवाहा अतिपिछड़ी जाति में नहीं आता है।

अतिपिछड़ा समाज के दूसरे बड़े नेता की पार्टी वीआईपी बाकी पार्टियों से सहनी उम्मीदवार देने की मांग करती रही, राजनीतिक समीकरण के बीच कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव पार्टी का ध्यान वोट काटने और वोट को कटने से बचाने पर ज्यादा है।

सबकी नजर भूमिहार, कुशवाहा, सहनी और वैश्य वोटरों पर है। मुसलमान 35 से 38 हजार और पासवान जाति का वोट 12 से 15 हजार के ,सहनी का वोट बैंक 28 से 30 हजार, कुशवाहा-कुर्मी 30 से 32 हजार, वैश्य 35 से 38 हजार, यादव 30 से 35 हजार, है।