Breaking News

अतीक अहमद की सजा पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया

” योगी सरकार में अतीक के खौफ का अंत हुआ है। अभियोजन पक्ष ने मजबूती सेे कोर्ट में पक्ष रखा,ये योगी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति से संभव हुआ। एक समय था जब अतीक के मामले में सुनवाई से दर्जनभर न्यायाधीशों ने अपने आप को अलग कर लिया था,आज न्याय हुआ है। माफिया को मिट्टी में मिलाने का संकल्प पूरा करके रहेंगे।”  अतीक अहमद पर जरायम की दुनियां में कदम रखने के बाद से अब तक करीब 100 के गंभीर मुकदमें दर्ज हुए, जिसमें से 57 मुकदमों का ट्रायल चल रहा है, उमेश पाल अपहरण कांड पहला मामला जिसमें पहली बार अतीक दोषी पाया गया, इससे पहले के सभी मुकदमों में जज ने खुद को अलग किया, या तो गवाह रहा न मिला.  102, में से पहला केस जिसमे सजा हुई