Breaking News
(BJP MP)
(BJP MP)

भाजपा सांसद(BJP MP) रतन लाल कटारिया का निधन

चंडीगढ़. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से भाजपा सांसद र(BJP MP) तन लाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद आज वीरवार तड़के निधन हो गया. रतन लाल कटारिया पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ स्‍थ‍ित पीजीआई अस्‍पताल में भर्ती थे. कल बुधवार को उनसे म‍िलने हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्‍लब देव भी गए थे. कटार‍िया प‍िछले 50 सालों से आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते रहे हैं और हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

जानकारी के मुताब‍िक रतन लाल कटारिया का जन्‍म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ. उनके एक बेटी और दो बेटे हैं. उन्‍होंने कुरूक्षेत्र व‍िश्‍वव‍िद्यालय से बीए ऑनर्स और राजनीत‍िज्ञ व‍िज्ञान में मास्‍टर ड‍िग्री के साथ-साथ एलएलबी भी की थी.

रतन लाल कटारिया: 1980 में शुरू हुआ राजनीतिक सफर अब इस मुकाम पर पहुंचा

उनके राजनीत‍िक सफर की बात करें तो वह 1999 में 13वीं लोकसभा और फिर 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के दौरान अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. मई 2019 में केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रहे.

साल 2000 से 2003 तक भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और अक्टूबर 2000 में पार्टी की अपनी पत्रिका भाजपा की बात शुरू की. 1985 में रादौर विधानसभा से विधायक रहे. वहीं हरियाणा सरकार में राजस्‍व मंत्री की भूम‍िका में भी ज‍िम्‍मेदारी न‍िभाई. 1996 में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन रहे. 13 वर्ष की आयु में बाल कलाकार के रूप में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी से सम्मानित हुए.