Breaking News
(big decision)

परिषदीय स्कूलों के यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (big decision) यानी यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण में अब यूनीक आईडी (UID) नंबर देना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2018 में आधार को असंवैधानिक ठहराया था। यूपी बोर्ड ने आधार अनिवार्य करने से पहले अपने एक्ट में संशोधन (big decision) भी नहीं किया है इसलिए कानूनी रूप से मान्य नहीं है। इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

अब परिषदीय स्कूलों में पढ़कर यूपी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को अपना यूआईडी नंबर भरना होगा। जिन बच्चों के पास यूआईडी नंबर नहीं है उनका भी रजिस्ट्रेशन होगा। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर डालना अनिवार्य नहीं है।

प्रदेश के सभी बीएसए और डीआईओएस को पत्र लिखकर यूनिक आईडी नंबर देने को कहा गया है। यूआईडी देना अनिवार्य है पर जिसके पास यूआईडी नंबर नहीं है उनका भी बोर्ड रजिस्ट्रेशन करेगा। किसी को भी पढ़ाई से वंचित नहीं किया जाएगा।

चाहे आधार हो, यूआईडी हो या न हो। यूपी बोर्ड ने पिछले साल भी आधार नंबर मांगना शुरू किया था, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया था। इस बार भी रजिस्ट्रेशन करते समय आधार नंबर मांग रही है पर अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो कोई भी अंक भरने पर प्रोसेस कम्पलीट हो जा रहा है। इस बार भी वही व्यवस्था है।