Breaking News

बेटा होने का नहीं मिला कोई फायदा – बाबिल खान

बाबिल खान अपकमिंग फिल्म काला से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जिन्हें मालूम नहीं है, उन्हें बता तें कि बाबिल बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे हैं. साल 2020 में कैंसर से जूझने के बाद इरफान खान का निधन हो गया था. ऐसे समय में जब फिल्मों की दुनिया में स्टार किड्स की शुरुआत नेपोटिज्म के आरोपों के साथ होती है, लेकिन बाबिल इन आरोपों से दूर रहने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बाबिल ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में इरफान खान का बेटा होने का कोई फायदा नहीं मिला.

 

रिपोर्ट के मुताबिक अन्विता दत्त गुप्तन द्वारा निर्देशित काला में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी और स्वस्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी. 1940 के दशक में सेट की गई इस फिल्म में बाबिल को विभाजन पूर्व भारत के बॉलीवुड में एक उभरते हुए गायक के रूप में दिखाया गया है.

फिल्मों में अपने डेब्यू को लेकर बाबिल ने कहा, मैं हमेशा खुद की तुलना विरासत से करता हूं  आप जानते हैं, मेरे कंधों पर भार है. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो कुछ करते समय सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है, हमने इसे दो साल पहले शूट किया था.

उन्होंने आगे कहा, मैं एक अभिनेता के रूप में बहुत विकसित हुआ हूं. इसलिए, मुझे हमेशा आश्चर्य होता है ह्यकाश मैंने ये या वो किया होता. लेकिन मेरा यह भी मानना ​​है कि आप जो भी क्रिएटिव बनाते हैं उसकी अपनी यात्रा होती है और आप उसमें अपना ईगो नहीं ला सकते.

कंधों पर भार के बारे में पूछने पर बाबिल ने कहा, बाबा (इरफान खान) का पूरा काम हमेशा लोगों से जुड़ना था. उन्हें अवॉर्ड्स की परवाह नहीं थी, या जो उन्हें प्रोड्यूस या डायरेक्ट कर रहे थे. वो सिर्फ इतना जानते थे कि उन्हें यह किरदार निभाना है. वह मेरे अंदर भी आ गया है.