Breaking News

क्या जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी,भ्रष्ट खंडीय लेखा अधिकारी को बचाकर किसी अनहोनी घटना का इंतजार देख रहे हैं !

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 77वें दिन भी रहा जारी, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी खंडीय लेखा अधिकारी को बचाकर किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे हैं,जैसा कि आज के सभी अखबारों  में पढ़ा गया है कि भ्रष्ट खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार से आहत हो कर पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार नें चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्ट खंडीय लेखाधिकारी पर अथवा अगले तीन दिनों में उनका भुगतान नहीं करते हैं, तो वह पीडब्ल्यूडी विभाग के सामने आत्मदाह करके जान दे देंगे, जिस घटना के जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग व जिला प्रशासन होगें !
                         बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस.नोमानी ने कहा कि क्या जिला प्रशासन इसी समय अथवा ऐसी ही किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है, परन्तु हम सभी अनशनकारियों की चेतावनी है कि यदि कोई ऐसी अनहोनी घटना होती है ,तो बुंदेलखंड इंसाफ सेना क्रमिक अनशन से उठकर बड़ा आन्दोलन करनें के लिए मजबूर होंगे! इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, राम सजीवन,आर के सोनी, रामप्रसाद वर्मा, दीपक गुप्ता, पंकज सिंह, लालू यादव, उदयवीर सिंह  आदि लोग मौजूद रहे!