Breaking News
naagariko se korona se jang ladane ke lie saamaajik dooree banaane tatha lok daun ka paalan karane kee apeel

नागरिको से कोरोना से जंग लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाने तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील

मितौली खीरी। कोरोना के योद्धाओ ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क्षवतर के धर्म गुरुओं और सम्मानित नागरिको से कोरोना से जंग लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाने तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की इसी क्रम में उपजिलाशिकारी दिग्विजय सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक शीतांशु ने थाना प्रांगण मुस्लिम धर्म गुरुओं और तथा सम्मानित नागरिको के साथ बैठक कर कोरोना से जंग लड़ने के लिए लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करने की अपील की।

वहीं पुलिस पिकेट कस्ता पर थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोरोना कोविड 19 वैश्विक बीमारी के बचाव के लिए एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक में थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी एस ओ कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए आम जनता को प्रेरित करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए मात्र एक ही रास्ता है कि आप लोग अपने घरों पर ही रहे तथा जनता लॉक डाउन का उपयोग करें इस अवसर पर कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों के भी विचार आमंत्रित किए गए विशेष रुप से राजाराम गुप्ता परचून व्यापारी ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में कस्ता गांव के नितांत गरीब परिवार के सदस्यों को थाना प्रभारी मितौली के माध्यम से राशन एवं आवश्यक उपयोगी वस्तुओं का वितरण एक एक कर कराया गया कुल 11 गरीब व्यक्तियों एवं महिलाओं को खाने की वस्तुएं थाना प्रभारी मितौली द्वारा प्रदान की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से कस्ता प्रधान प्रतिनिधि अजमेर अली कस्ता पुलिस पिकेट के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार वर्मा राधे कृष्ण एवं विवेक सिंह हिंदुस्तान प्रतिनिधि आशीष शुक्ला नसीम अहमद सिद्दीकी कस्ता अंजुमन कमेटी के सदर तथा राजाराम गुप्ता एवं उनके सुपुत्र आशु गुप्ता आदि संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक का समापन किया गया सभी व्यक्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।