Breaking News

अंसल एपीआई का इलाका अटल के नाम पर होगा

लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री भारत (Ansal API) रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, बिहार और मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन (Ansal API) के नाम पर लखनऊ में दो वार्ड बनाने का रास्त साफ हो गया है। इसको लेकर सभी जरूरी कागज तैयार हो गए हैं। मेयर संयुक्ता भाटिया ने पिछले साल ही इसका ऐलान किया था। लेकिन अब चुनाव नजदीक आया तो इसको अमली जामा पहनाया जा रहा है। बालाजी वार्ड द्वितीय का नाम लालजी टंडन के नाम पर होगा।

यहां तक इसको लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण भी हो गया है। जिलाधिकारी ने नए परिसीमन पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। ऐसे में जल्द ही शासन स्तर से इसका नोटिस बनके आ जाएगा। मेयर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि इसको नगर निगम कार्यकारिणी में रखा जाएगा। वहां से पास होने के बाद शहर के दो वार्ड इन दोनों लोगों के नाम पर होगा। लखनऊ के सांसद रहते हुए भी अटल देश के पीएम बने थे।

साल 2017 के निकाय चुनाव के दौरान जब अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नगर निगम की वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था तो इसका भी विरोध हो गया था। जबकि उस समय अटल का देहांत हो चुका था। उसके बाद तय किया गया कि उनका नाम हमेशा वोटर लिस्ट में रहेगा। बताया जा रहा है कि 25 सितंबर से पहले यह फाइनल हो जाएगा। कार्यकारिणी में बीजेपी बहुमत में है। उसके अलावा दोनों नाम पर विपक्ष की तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

ऐसे में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास होना तय है। शहीद पथ और सुलतानपुर रोड स्थित अंसल एपीआई और अन्य इलाके को जोड़कर नया वार्ड बनाया जा रहा है। यह वार्ड प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। अटल का लखनऊ से करीब सात दशक का रिश्ता रहा है। इस दौरान 1991 से 2009 तक वह यहां के सांसद भी रहे है।