Breaking News
(Bhojpuri)
(Bhojpuri)

अंजना सिंह  भोजपुरी (Bhojpuri)की ड्रीम गर्ल?

अंजना सिंह: भोजपुरी (Bhojpuri) की जानी मानी एक्ट्रेस और एक्टर यश कुमार की एक्स वाइफ अंजना सिंह अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्हें इंडस्ट्री में प्यार से हॉट केक और भोजपुरी की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता है. ऐसे में उन्हें ये नाम कैसे मिला इसका सफरनामा
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस का पहला हिंदी सॉन्ग ‘रोमांटिक कलर’ रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ऐसे में इसी दौरान वो उनसे सवाल किया गया कि अंजना सिंह, अंजना सिंह से हॉट केक और ड्रीम गर्ल कैसे बनीं? इसका जवाब एक्ट्रेस ने बड़े ही शानदार तरीके से दिया.
अंजना सिंह ने फैंस के द्वारा दिए गए नाम को लेकर कहा, ‘जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि मैंने करियर के शुरुआती समय में 2 साल में एक साथ 25 फिल्में करने रिकॉर्ड बनाया और लोगों ने मुझे शुरुआत से भी खूब प्यार दिया. रही बात मेरे हॉट केक बनने की बात तो ये सब लोगों का प्यार है, उन लोगों ने मुझे जो नाम दिया जिस नाम से पुकारा मैंने उसे सराहा. कोई मुझे ड्रीम गर्ल कहता है तो कोई हॉट कहता है, कोई लकी गर्ल भी कहता है. तो ये सब ऑडियंश का प्यार है.’
अंजना सिंह आगे कहती हैं, ‘जो मुझे इन नामों से बुलाते हैं पूरे सम्मान के साथ बुलाते हैं. मुझे उनके द्वारा दिया गया सम्मान से सब कुछ स्वीकार है और ये नाम मुझे शायद इसलिए दिया गया था क्योंकि करियर के शुरुआती में 25 फिल्में करने की वजह से हर जगह सिनेमा में मैं ही दिख रही थी मैं ही चारों ओर लोगों के जुबान पर थी. उस गर्म मसाले की तरह चारों तरफ हॉट न्यूज चल रही थी, जिधर देखो उधर अंजना सिंह. हर सेट पर अंजना सिंह थीं.’
‘इन सभी वजहों से लोगों ने मुझे हॉट केक और ड्रीम गर्ल जैसा नाम दिया. मेरा फिल्मों में चुलबुल अंदाज और हॉटनेस लोगों को खूब पसंद आया. मुझे लकी गर्ल इसलिए कहा गया क्योंकि जिस सिनेमा में मैं होती हूं वो शुरू होने से खत्म होने तक रुकता नहीं है. कंप्लीट होता है. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की अपनी काउंटिंग रहती है.’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड और किसिंग सीन को लेकर परिवार के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वो मेरे काम का एक हिस्सा रहा और बोल्ड सीन किस इंडस्ट्री में नहीं है तो ऐसे में भोजपुरी को ही प्वॉइंट आउट करना अच्छी बात नहीं है. हर सिनेमा में होते हैं और मेरे परिवार वाले हमेशा मेरे और मेरे काम के प्रति हमेशा सपोर्टिव रहे हैं.’
आपको बता दें कि अंजना सिंह ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत रवि किशन की फिल्म फौलाद से की थी. इसमें दोनों ही स्टार्स की कैमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस की अदाएं और एक्टिंग तो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी थी.
इस फिल्म में रवि किशन और अंजना सिंह पर एक गाना ‘मरद बाड़ा नाम के’ फिल्माया गया था, जिसमें एक्ट्रेस से बोल्डनेस ) का जोरदार तड़का लगाया था. उस समय फिल्म का वो गाना और अंजना सिंह की बोल्ड अदाएं लोगों को खूब पसंद आई थी.
इसके बाद अंजना सिंह को बैक टू बैक फिल्में ऑफर हुई थीं. आलम ये था कि वो एक फिल्म की शूटिंग को पूरा नहीं कर पाती थीं कि दूसरी फिल्म का ऑफर आ जाता था. हर कोई एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यसर तक उनके काम करने का इंतजार करता था