Breaking News
(अमित शाह ) 
(अमित शाह ) 

अमित शाह का एंटी टेरर कांफ्रेंस में एजेंसियों को संदेश(अमित शाह ) 

नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (अमित शाह )  गृह मंत्री ने कहा, ‘सरकार के कड़े फैसलों से जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों और पूर्वोत्तर में हिंसा कम करने में बड़ी सफलता मिली है. पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े डेटाबेस तैयार किए हैं, केंद्र और राज्य की सभी एजेंसियों को उनका बहुआयामी उपयोग करना चाहिए, तभी हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे. हमें जांच, अभियोजन, रोकथाम और कार्रवाई के लिए इस डेटाबेस का उपयोग करना है’

एनआईए तैयार करे सिस्‍टम
उन्‍होंने कहा, ‘“एनआईए आतंकवाद विरोधी संरचना का गठन करें. आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच की संरचना और एसओपी और हेयारकी सभी राज्यों में समान होनी चाहिए. ताकि केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो सके. हमें एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने की दिशा में काम करना होगा ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की पद्धति में एकरूपता लाई जा सके.”
आतंकवाद के इको-सिस्‍टम को करना होगा समाप्‍त
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ‘‘आतंकवाद निरोधक सभी एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा कि नए आतंकवादी संगठन न पनप सके.’’ शाह ने कहा कि हमें न केवल आतंकवाद से लड़ने की, बल्कि इसके पूरे इको-सिस्‍टम को समाप्त करने की जरूरत है, और इसके लिए ‘‘हमें संपूर्ण सरकार और टीम इंडिया की भावना के साथ काम करना चाहिए.’’