Breaking News
वीसी में डीएम रीना जोशी
वीसी में डीएम रीना जोशी

अमृत सरोवर योजना के कार्य में लाएं तेजी !

बागेश्वर –  अपर मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन की वीसी में डीएम रीना जोशी ने बताया कि जिले में 279 गांव स्वामित्व योजना में अधिसूचित हैं। 217 गांवों का सर्वे आफ इंडिया से नक्शे तैयार कराकर भू-स्वामी को कार्ड वितरण कर दिए हैं। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना, डीआईएलआरएमपी, अमृत सरोवर, स्वनिधि, पीएमजीएसवाई, सिंग्ल यूज प्लास्टिक रोकथाम और भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई आदि की समीक्षा की।एनआईसी में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि भारत सरकार योजनाओं की नियमित समीक्षा कर रही है। केंद्र पोषित योजनाओं पर त्वरित कार्य किए जाएंगे। स्वामित्व और अमृत सरोवर योजना के कार्यो को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। 15 अगस्त तक स्वामित्व और अमृत सरोवर योजना कार्य पूर्ण करने हैं।

अमृत सरोवरों में झंडारोहण होगा। क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्म भूषण, पद्म विभूषण प्राप्त व्यक्तियों, जनप्रतिधियों उपस्थित रहेंगे। पीएमजीएसवाई कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। स्वनिधि योजना में खोखा-फड़ व्यावसायियों को वेंडर जोन में ईओ बैंक जाकर प्रार्थना पत्र भरवाना सुनिश्चित करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक एक जुलाई से प्रतिबंधित है। स्वामित्व योजना में अधिसूचित गांवों के भूमि डिजिटाइज कर 15 अगस्त तक भू-स्वामी को स्वामित्व कार्ड वितरण करेंगे।

डीएम रीना जोशी ने बताया कि जिले में 26 गांवों में आबादी नहीं है। 21 गांवों के सर्वे आफ इंडिया से नक्शे प्राप्त हो चुके है। जिन्हें नोटिस दिए गए हैं। 10 अगस्त तक इन भू-स्वामियों को भी स्वामित्व कार्ड वितरित किए जाएंगे। पांच गांवों के नक्शे सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त नहीं हुए हैं। स्वनिधि योजना में 151 का लक्ष्य था। 143 प्रार्थना प्राप्त हुए हैं। बैंकों ने 116 प्रार्थना पत्रों पर ऋण स्वीकृत किए। 105 प्रार्थना पत्रों पर ऋण वितरित कर दिया गया है।