Orphaned Children of Ex-Servicemen : मासिक आर्थिक सहायता में की 3 गुना वृद्धि, जाने रक्षा मंत्री ने क्या कहा…
नयी दिल्ली। Orphaned Children of Ex-Servicemen : मासिक आर्थिक सहायता में की 3 गुना वृद्धि, जाने रक्षा मंत्री ने क्या कहा…… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को 1000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह करने को मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि इस योजना का संचालन केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) करता है।
Orphaned Children of Ex-Servicemen : पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए रक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
जबकि कोष रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर फंड द्वारा मुहैया कराया जाता है। रक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक सहायता में संशोधन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
Governor of Maharashtra : भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर बवाल बढ़, जाने पूरी खबर
जिसे 1000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह करने को मंजूरी दी है। इस निर्णय से कई पूर्व सैनिकों के परिवार लाभान्वित होंगे। एक बयान में कहा गया कि इसके जरिए अनाथ बच्चे सम्मान और गरिमा के साथ बेहतर जीवन जी सकेंगे।
Orphaned Children of Ex-Servicemen : यह योजना 21 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों के लिए है
यह योजना 21 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों के लिए है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की अनुशंसा जिला सैनिक बोर्ड द्वारा की जाती है।